बीता सारा जीवन तन्हाइयों में, कभी किसी ने संभाला नहीं। प्यार से हाथ थाम करके मेरा, कभी किसी ने दुलारा नहीं। आ जाएंगे आधी रात को भी, तुम्हारे बुलाने से हम सनम, इस तरह तो कभी किसी ने हमको प्यार से पुकारा ही नहीं। #आधी_रात_को_काव्य_संगीत 👉Text style -सिर्फ NOTO SANS CANADA BOLD का ही प्रयोग कर करें,, #काव्य_संगीत_मुक्तक 🎑काव्य संगीत प्रतियोगिता 21में आपका स्वागत करता है। (मुक्तक) लिखें, आप 4 पंक्ति में अपनी सराहनीय श्रेष्ठ उत्कृष्ट अनुपम उत्तम रचना लिखें।📃 #काव्य_संगीत #yqdidi #yqbaba 👉मौलिक रचना लिखें, वो भी भारतीय भाषा में, और रचना की प्रत्येक पंक्ति में सिर्फ़ 01-12 शब्दों हीं प्रयोग करें। समय सीमा आज 10:30 PM से कल 6:30 PM तक है