निष्ठुर निर्मम पथ पर बढता चल डगमग डग हिल मिल तू आगे चल नेह नयन के दीप जलाकर संभल पथ आलोकित कर हर डगर हर पल तिमिर के पार खड़ी भोर निर्मल नई ऊंचाई देगा तेरा एका तेरा बल राह बनाकर तू जुगनू सा जलता चल नव भोर देता आवाज तुझे पल-प्रतिपल #hindi_poetry #lifephilosophy #love #mygoldengirl