महादेव मेरे भोले भाले, नही रखते किसी से बैर प्यारे। रहते है खुश अपने भक्तों के स्मरण से, विषधारी विष को हरते,हर एक के मन से। भोले मेरे बाबा,भोली मैं हूँ उनकी भक्तिन, रहते हम तभी तक शाँत, जब तक बढ़ती नहीं है पापों की लंबी लाईन। ताँडव वो मचाकर,हिला देते है पृथ्वी और अंबर। शोर मैं भी मचा देती हूँ,देख रिश्तेदारों के आडंबर । न उलझो शिव भक्तों से,वो रहते है बेहद मौन, बुरा करने पर नहीं देखते वे,लगता है वो उनका कौन। #शिवभक्त #yqbaba #yqdidi #yqquotes #aestheticthoughts #restzone