मेरे लिए तुम कुछ खास मत खरीदना बस मुझे अपना वक़्त देना उस वक़्त में सिर्फ.. हमारी यादें बेहतरीन हो.. ऐसा वक़्त मुझे तौफे में देना. #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqthoughts #importantmoments जीवन में कुछ पल ऐसे होते है उसे पल को ना पैसों से खरीद सकते हो ना ही उस वक़्त को कैद कर सकते है सिर्फ उस पल को एहसास कर सकते है वो पल हमारी जीवन की हसीन पल में एक हो जाता है.. जीवन में चाहे ख़ुशी हो या ग़म सब पलों को महसूस करलो.. क्यों की अच्छे पल अच्छे याद बनकर रहा जाता है तो बुरे पल कुछ अच्छा पाठ सीखा के जरूर जाता है.. जीवन के हर पल के साक्षी बनो..