किसी ख्यालों की, दुनिया बना बैठे है किस्से की किसी, कहानियां बना बैठे है रातों में, ख्वाबों से दोस्ती थी हमारी तेरे ख्यालों में नींद से दुश्मनी बना बैठे है। हर वक्त को, तेरे ख्यालों में गुजार दिया तेरी यादों ने घेर रखा है हमे, तन्हाई को कभी समझ ही न पाए हम ख्यालों से फुर्सत ही कहा मिली हमें। ख्यालों का आशियां बनाए बैठे है, ख्वाइशों को तुम्हारी मुक्कमल बनाए बैठे है, ख्यालों का सुरूर कुछ ऐसा हुआ है, दिल्लगी को हम दीवानगी बनाए बैठे है। #24quote #love #khyal #poetry #shayari #yqbaba #yqdidi #yqquotes