ध्यान रखना... आज जो मातृभूमि पर इतराते हैं हम गीत देश-प्रेम और देश-भक्ति के गाते हैं हम साँसे जो भरते हैं अपने सीनों में,गर्व से इठलाते हम जीवन को,जीवन से भर,भरपूर जी पाते हैं हम ऋणि हैं वीर सैनिकों के,अपनी हर साँस के लिए हम..! ध्यान रखना... ज़िंदा होने का जो अर्थ समझ पाते हैं हम 'मर जाना' और 'शहीद' हो जाने का जो भेद कर पाते हैं हम परमार्थ भाव को जो अंदर तक अनुभव करते हैं हम धरती और माँ को एक मानते हैं हम कर्ज़दार हैं वीर सैनिको के,अपनी हर साँस के लिए हम..! ध्यान रखना... हर क्षण जो जीवन जीते हैं हम इक-इक सैनिक के दास,बिन कहे बन जाते हैं हम पालक बनते हैं अपने घर-परिवार के हम अपने असली पालक से अनभिज्ञ रह जाते हैं हम ऋणि हैं वीर सैनिकों के,अपनी हर साँस के लिए हम...! ध्यान रखना... साँसें जो चल रही हैं,मेरे,तुम्हारे सबके भीतर जीवन जो जी रहे हम प्रेम से भरकर कर्ज़दार हैं हम सीमा पर तैनात जवानों के सीने पर गोली खाते बेगानों के जीवन शहीदों के बल पर ही जी रहे हम नहीं तो कब के खो देते अपने निशानों को...! Munesh sharma 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 पिछले वर्ष पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को शत-शत नम। कोटि कोटि प्रणाम। हे महावीरो! आपके बलिदान के एवज़ में हम जीवन जी रहे हैं आज। #पुलवामा #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi