#बुद्धिमान और #समझदार में फर्क होता है ....... बुद्धिमान व्यक्ति अपनी प्रशँसा स्वयँ कभी नहीं करते, उन्हें किसी व्यक्ति से खुद के बारे में मीठी बातें सुनने के बजाय, अपनी ग़लतियाँ सुनना पसन्द होता है जिससे वे खुद के अन्दर बदलाव कर सकें, ऐसे व्यक्ति के लिए उसका सम्मान ही सबकुछ होता है -- बुद्धिशाली व्यक्ति जहरीले साँप, चापलूस नौकर, अवगुणी स्त्री और मुर्ख व्यक्ति से विवाद कभी नहीं करते, बुद्धिमान व्यक्ति अपनी विद्या के बल से धन एवं सम्मान भी कमा लेते है .... समझदार व्यक्ति अपने पारिवारिक कलेश की बातें सार्वजनिक तौर पर नहीं बताते, वे अपने नजदीकी लोगों के भले बुरे के बारे में तथा पारिवारिक कमज़ोरी अन्य व्यक्ति को नहीं बताते - समझदार व्यक्ति ईमानदारी की कमाई पर अधिक विश्वास रखते है क्योंकि ईमानदारी से कमाया धन अधिक समय तक टिका रहता है !! #allalone