Unsplash वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 11) दूसरे दिन शाल्या को होश आता है। " मैं यहां कैसे मुझे यहां तुम ले कर आए ? " शाल्या दर्द से करहाते हुए कहती है। " हां ! तुम्हारे सिर पर एक पेड़ की डाल गिरने से चोट लग गई और तुम वहीं बेहोश हो गई थी। इसलिए तुम्हें उठा कर लाना पड़ा। " वनराज शाल्या का हाथ पकड़ कर कहता है। " मुझे बैठना है, वनराज मुझे उठाओ। " शाल्या उठने की कोशिश करते हुए कहती है। " शाल्या तुम ठीक तो हो न दर्द तो नहीं हो रहा है न ? " वनराज शाल्या के हाथ में अपना हाथ रख कर कहता है। " हां बाबा मैं ठीक हूं बस थोड़ा दर्द हो रहा है शायद कमर में भी चोट लगी है। " शाल्या ख़ुद को संभालते हुए कहती है। ©Royal Anayel Queen #camping खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव स्टोरी 'लव स्टोरीज'