मेरी गली में सुकून का सारा साजो-सामान मिलता है, मेरी गली मे आओ कभी घूमने,देखने को इन्सान मिलता है मेरी गली मे मस्जिद की दीवार से लगकर मन्दिर का दरवाजा खुलता है एक अलमारी में गीता और कुरान मिलता है मेरी गली में आमिल #MeriGaliMe