Nojoto: Largest Storytelling Platform

फ़र्क नहीं पड़ता आज कि तुम पूर्व से हो या पश्चिम

फ़र्क नहीं पड़ता आज 
कि तुम पूर्व से हो या पश्चिम से।
उत्तर से हो या दक्षिण से
तुम तेलुगू हो या तमिल ।।
तुम भोजपुरी की भाषा हो।
या हिंदी की आशा।।
आज तुम और, मैं सिर्फ हिंदुस्तान हैं!
और इस वक्त को
पूरे हिंदुस्तान को गर्व से जीने का वक्त है।।
#Proud #NaatuNaatu #Oscar

©Ahsas Alfazo ke
  #Oscar 
#Naatunaatu
#RRR  Priya Gour Amit Pandey priyanshi Singh. MM Mumtaz B Ravan