Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखा है मैंने खुद को हर बार तड़पते हुए, किसी पराय

देखा है मैंने खुद को हर बार तड़पते हुए, 
किसी पराये को अपना बनते हुए, 
और अगले ही पल उसको बिछड़ते हुए, 

मलूमात् है मुझे मेरी इस बदकिशमति का, 
फिर भी जाने क्यु उन तक चली जाती हुँ मैं ? 
उन्ही लोगो के पास ,पाने को उनका साथ
डरती भी हूँ की कही खो ना जाये वो मुझसे? 
फिर भी ख़ुद को आजमाती हूँ मैं।। 
जानकर भी सब कुछ अपने कदम उन तक बढ़ाती हूँ मैं। 
और फिर अगले ही पल उस अज़ीज़ को पाने से पहले
उसको खो देती हूँ मैं।।
सायद अपनी ही किश्मत से हार जाती हूँ मैं
या इस खेल में डर जाती हूँ मैं।। 🙂😕

©unmukt sanjana #fearfulness #darklight
#lotsofillusion
#unmuktsanjana 
#dear_d
देखा है मैंने खुद को हर बार तड़पते हुए, 
किसी पराये को अपना बनते हुए, 
और अगले ही पल उसको बिछड़ते हुए, 

मलूमात् है मुझे मेरी इस बदकिशमति का, 
फिर भी जाने क्यु उन तक चली जाती हुँ मैं ? 
उन्ही लोगो के पास ,पाने को उनका साथ
डरती भी हूँ की कही खो ना जाये वो मुझसे? 
फिर भी ख़ुद को आजमाती हूँ मैं।। 
जानकर भी सब कुछ अपने कदम उन तक बढ़ाती हूँ मैं। 
और फिर अगले ही पल उस अज़ीज़ को पाने से पहले
उसको खो देती हूँ मैं।।
सायद अपनी ही किश्मत से हार जाती हूँ मैं
या इस खेल में डर जाती हूँ मैं।। 🙂😕

©unmukt sanjana #fearfulness #darklight
#lotsofillusion
#unmuktsanjana 
#dear_d