ये बादल भी जोर जोर से गरजता है सोचता है गरजूंगा तो दुनियां डरेगी, बात बात पर बिजली भी देख बादल को अपना काम करेगी. बादल को क्या पता था उसके, डराने की कोशिश भी व्यर्थ ही होंगी. देख उसको गर्जते दुनियां डरेगी नहीं, नाचेगी और खुश होंगी. जो नहीं हुई बरसों से वो बारिश जल्द ही होंगी, मेरे खेतो में भी हरियाली होंगी ! मेरे खेतो में भी हरियाली होंगी !