Nojoto: Largest Storytelling Platform

संकल्प को दृढ़ करके पथरीले रास्तों पर चलना पड़ता है।

संकल्प को दृढ़ करके पथरीले रास्तों पर चलना पड़ता है। 
राह में आने वाली मुश्किलों से लड़कर गुजरना होता है।

यूं ही नहीं पूरा हो जाता है यह अर्श से फर्श तक का सफर।
जिंदगी में अपने सारे ही दिन रात को एक करना पड़ता है। 

घबराकर बैठने से राह आसान नहीं होती राह बनाना पड़ता है। 
खुद को सूरज सा जलाकर जिंदगी को रोशन करना पड़ता है।

पावों के छाले, दिल के जख्म और गमों को भुलाना पड़ता है।
लक्ष्य को निर्धारित करके निरंतर प्रयास करते रहना पड़ता है।




 #challengeno6. 👇
Collabwith
#the_speed_of_motivation
हार नही मानी फिर भी चलता रहा मैं इस सन्दर्भ में लिखिए अर्श से फर्श तक का सफर ..........

👉collab करने से पहले हमारे नियम और शर्तों को पिन पोस्ट 📌पर जरूर पढ़ें !

👉8lines के साथ collab कीजिए जो भी लिखें motivation लिए हुए होना चाहिए !
संकल्प को दृढ़ करके पथरीले रास्तों पर चलना पड़ता है। 
राह में आने वाली मुश्किलों से लड़कर गुजरना होता है।

यूं ही नहीं पूरा हो जाता है यह अर्श से फर्श तक का सफर।
जिंदगी में अपने सारे ही दिन रात को एक करना पड़ता है। 

घबराकर बैठने से राह आसान नहीं होती राह बनाना पड़ता है। 
खुद को सूरज सा जलाकर जिंदगी को रोशन करना पड़ता है।

पावों के छाले, दिल के जख्म और गमों को भुलाना पड़ता है।
लक्ष्य को निर्धारित करके निरंतर प्रयास करते रहना पड़ता है।




 #challengeno6. 👇
Collabwith
#the_speed_of_motivation
हार नही मानी फिर भी चलता रहा मैं इस सन्दर्भ में लिखिए अर्श से फर्श तक का सफर ..........

👉collab करने से पहले हमारे नियम और शर्तों को पिन पोस्ट 📌पर जरूर पढ़ें !

👉8lines के साथ collab कीजिए जो भी लिखें motivation लिए हुए होना चाहिए !