"ये राते.….. जालिम बड़ी है "✍️ "खुद खामोशी का हुनर फरमाती है और दिल में शोर मचाती है, सांसे इधर से उधर उलझ कर आंखो से निकल आती है , कुछ को बितानी पड़ती है तो कुछ से काटी जाती हैं, आंखे बंद रखो या खुली बस ख्वाब एक ही दिखाती है।" #क्यों? "ये राते.... जिनको पाया है, या खो दिया, और दूर बैठी उस धड़कन की याद दिलाती है। ये राते बड़ी जालिम है😖 खुद खामोशी का हुनर दिखाकर दिल में शोर मचाती है।" ©komal #ks🇮🇳✍️#poem#ज़ालिम#राते#yade#missu#शोर#पायाखोया#हुनर🤗 #vacation