ओये यारा..... की तेरे सागर सी इन आँखों में डूबना है मुझे,, तेरे बातों की इन गहराइयों में कूदना है मुझे,, की तेरे ज़ुल्फो के इन जाल में फसना है मुझे,, तुझे और करीब करके इन बाहों में कसना है मुझे,, कि कहीं खो जाऊँ मैं सिर्फ तेरा बनके,, जैसे आसमान में वो एकलौता तारा ध्रुव चमके,, ©@Lakhan Yadav कि बस मैं ही दिखूँ, मैं ही रहूँ,, #UnderTheStars