Nojoto: Largest Storytelling Platform

जनहित की रामायण - 74 ख़बरों की सीरत सही नहीं, ख़ब

जनहित की रामायण - 74

ख़बरों की सीरत सही नहीं,
ख़बरों की नीयत सही नहीं !
जन-लोकपाल का था हो हल्ला,
जन-लोकपाल चर्चा में ही नहीं !!

अन्ना बाबा ने जनहित ज्योत जलाई,
इनकी हर बात ख़बरों में खूब छायी !
आज वो ज्योत नजर ही नहीं आयी,
प्रश्नकर्ता से हुज्जत की नौबत आयी !!

गुमराही हुक्मरानों के खेल का है हिस्सा,
सियासत में सब जायज, ये समझती जनता !
जनहित चिंतक चोला पहन जब कोई ठगता,
जनता का भरोसा अपने आप से भी उठता !!

ख़बरों में उन्माद की सुपारी झलक रही,
ख़बरें में अब जनहित की ललक ही न रही !
बेशरमी का आलम इस कदर है पसरा,
जनसाधारण में खबरों की इज़्ज़त ही न रही !!

जनप्रश्नों में भरे भंडार पे भुखमरी,
घटते रोज़गार बढ़ती बेरोज़गारी !
महँगी शिक्षा कमर तोड़ महंगाई,
बढ़ते अपराध, न्याय व्यवस्था चरमराई !!

कई गुना दामों पे मिलती दवाई,
जुए की आदतें प्रचार में छायी !
अमीर गरीब की बढ़ती जाती खायी, 
सत्ता से प्रश्नों की सुविधा नज़र न आयी !!

हे राम, हे कृष्ण !  कब मनेगा, जनहित जश्न !!
- आवेश हिंदुस्तानी 01.06.2022

©Ashok Mangal #JanhitKiRamayan 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#janhit
जनहित की रामायण - 74

ख़बरों की सीरत सही नहीं,
ख़बरों की नीयत सही नहीं !
जन-लोकपाल का था हो हल्ला,
जन-लोकपाल चर्चा में ही नहीं !!

अन्ना बाबा ने जनहित ज्योत जलाई,
इनकी हर बात ख़बरों में खूब छायी !
आज वो ज्योत नजर ही नहीं आयी,
प्रश्नकर्ता से हुज्जत की नौबत आयी !!

गुमराही हुक्मरानों के खेल का है हिस्सा,
सियासत में सब जायज, ये समझती जनता !
जनहित चिंतक चोला पहन जब कोई ठगता,
जनता का भरोसा अपने आप से भी उठता !!

ख़बरों में उन्माद की सुपारी झलक रही,
ख़बरें में अब जनहित की ललक ही न रही !
बेशरमी का आलम इस कदर है पसरा,
जनसाधारण में खबरों की इज़्ज़त ही न रही !!

जनप्रश्नों में भरे भंडार पे भुखमरी,
घटते रोज़गार बढ़ती बेरोज़गारी !
महँगी शिक्षा कमर तोड़ महंगाई,
बढ़ते अपराध, न्याय व्यवस्था चरमराई !!

कई गुना दामों पे मिलती दवाई,
जुए की आदतें प्रचार में छायी !
अमीर गरीब की बढ़ती जाती खायी, 
सत्ता से प्रश्नों की सुविधा नज़र न आयी !!

हे राम, हे कृष्ण !  कब मनेगा, जनहित जश्न !!
- आवेश हिंदुस्तानी 01.06.2022

©Ashok Mangal #JanhitKiRamayan 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#janhit
ashokmangal4769

Ashok Mangal

New Creator