Nojoto: Largest Storytelling Platform

"लो बदल गए हम" ------------- आज से अभी से हर वो रि

"लो बदल गए हम"
-------------
आज से अभी से हर वो रिश्ता खत्म ,
जिसे सिर्फ मैं निभाती हूं
हर वो अच्छाई बंद
जो बुरा बनके लौटती है
उनसे कायदा बंद
जो नुकसान हमारा करते हैं
वो लोग नज़रअंदाज़ 
जो दिल में भी दिमाग रखते हैं
उनसे बात बंद
जो बातें कम बतंगड़ ज्यादा करते हैं
.
.
और हां सुनो जलन तो दूर की बात है,
अब से खुद को खास समझना भी बंद कर देना तुम
हम वो चंदन हैं कि जलें भी तो खुशबू देते हैं
वो पारस हैं जो लोहे को भी सोना करते हैं
अब धोखा मिलेगा ही कैसे हमें
आज से भरोसा करना ही बंद करते हैं......
कसम से⚔️

©Goldi Raunak Yadav Manak desai Shivam Tiwari  kiran kee kalam se Anshu writer  Sk Manjur
"लो बदल गए हम"
-------------
आज से अभी से हर वो रिश्ता खत्म ,
जिसे सिर्फ मैं निभाती हूं
हर वो अच्छाई बंद
जो बुरा बनके लौटती है
उनसे कायदा बंद
जो नुकसान हमारा करते हैं
वो लोग नज़रअंदाज़ 
जो दिल में भी दिमाग रखते हैं
उनसे बात बंद
जो बातें कम बतंगड़ ज्यादा करते हैं
.
.
और हां सुनो जलन तो दूर की बात है,
अब से खुद को खास समझना भी बंद कर देना तुम
हम वो चंदन हैं कि जलें भी तो खुशबू देते हैं
वो पारस हैं जो लोहे को भी सोना करते हैं
अब धोखा मिलेगा ही कैसे हमें
आज से भरोसा करना ही बंद करते हैं......
कसम से⚔️

©Goldi Raunak Yadav Manak desai Shivam Tiwari  kiran kee kalam se Anshu writer  Sk Manjur