Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे ना,ज़िंदगी में कदर नहीं मिली कभी तो आदत भी नह

मुझे ना,ज़िंदगी में कदर नहीं मिली कभी
तो आदत भी नहीं पड़ी कभी
मोहब्बत नहीं मिली तो इसकी
चाहत भी नहीं हुई कभी
ज़िंदगी हमेशा सरपट ही दौड़ी
सौ उलझनों की फेहरिस्त लिए
मुझे एहसास है मै बेहद मामूली तो हु
ये भी इक बात है कि मुझे किसी से ऊपर उठने की कोई बीमारी नहीं रही कभी
तुम्हे देख के एहसास हुआ 
यहां ज़िंदगी भर ठहर तो सकती हु
पर इकतरफा चाहतों को कहा हासिल 
तवज्जों हैं कभी
अब ना है तो ना सही,किसी के सर का बोझ बन ने में ,या फिर 
खुद को जबरदस्ती किसी पर थोप कर खुद को शर्मशार करने जैसे
मेरे कोई इरादे नहीं
मुझे बहुत हुनर है,गिर कर खड़े हो जाने का
बिखर कर सम्भल जाने का
कहकहो की चमक से दूर 
अपनी खामोशी ओढ़ लेने का
मैंने ज़िंदगी से बहुत सबक लिए है,और
मुझे तुम से कोई शिकायत भी नहीं
मैं नाराज़ खुद से हु, ख़बर थी बिखर जाएंगे, फ़िर भी
ख़्वाब देखने की हिकमतें की
तुम हमेशा से मेरा सबसे कीमती ख्वाब रहे और रहोगे भी
मैं उन लोगों में से तो बिल्कुल भी नहीं
जो मुकम्मल न होने पर अपना इश्क़ रुसवा कर दे
दुनिया जहां की सारी खुशियां सब सिफत मिले तुमको,
जो चाहो जिंदगी वो सब तुम्हारे कदमों में बिछाए 
मैं तुम्हारे हक़ में दुआएं तो नहीं छोड़ सकती
अपना तोड़ भी दु,तुम्हारा दिल नहीं तोड़ सकती
मैं तुम से मुंह नहीं मोड़ सकती
मेरे नज़दीक जब भी ये एहसास आएगा 
तुम्हे ज़रूरत है , यक़ीन मानो
मैं जबतक ज़िंदा हु,दुनिया से भिड़ने में नहीं लगेगा मुझे इक पल भी
मैने चाहा है तुम्हे, इस शर्त पर तो बिल्कुल नहीं , के बदले में तुम भी मिल जाओ मुझे 
मैं अपने सारे ख़्वाब समेट कर
तुम से दूर बहुत दूर चली जाऊंगी
इसलिए नहीं के तुम से दूर जाना ख्वाइश है मेरी
लेकिन,मै भी इंसान ही हु
फरिश्तों जैसी सिफत नहीं मुझ में
रोज़ बिखरने रोज़ संभलने में नुकसान बहुत है
फ़िर मेरी उम्मीदें भी बेवजह मुझे हल्कान किए जाती हैं 
और मैं,तुम्हे कभी कोई खराश दे सकू
इतनी हिम्मत नहीं मुझमें
मैं बस तुम्हे खुश देख भी खुश ही हु
मैं ऐसी ही हु....

©ashita pandey  बेबाक़ #sad_quotes  सायरी मोटिवेशन मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स
मुझे ना,ज़िंदगी में कदर नहीं मिली कभी
तो आदत भी नहीं पड़ी कभी
मोहब्बत नहीं मिली तो इसकी
चाहत भी नहीं हुई कभी
ज़िंदगी हमेशा सरपट ही दौड़ी
सौ उलझनों की फेहरिस्त लिए
मुझे एहसास है मै बेहद मामूली तो हु
ये भी इक बात है कि मुझे किसी से ऊपर उठने की कोई बीमारी नहीं रही कभी
तुम्हे देख के एहसास हुआ 
यहां ज़िंदगी भर ठहर तो सकती हु
पर इकतरफा चाहतों को कहा हासिल 
तवज्जों हैं कभी
अब ना है तो ना सही,किसी के सर का बोझ बन ने में ,या फिर 
खुद को जबरदस्ती किसी पर थोप कर खुद को शर्मशार करने जैसे
मेरे कोई इरादे नहीं
मुझे बहुत हुनर है,गिर कर खड़े हो जाने का
बिखर कर सम्भल जाने का
कहकहो की चमक से दूर 
अपनी खामोशी ओढ़ लेने का
मैंने ज़िंदगी से बहुत सबक लिए है,और
मुझे तुम से कोई शिकायत भी नहीं
मैं नाराज़ खुद से हु, ख़बर थी बिखर जाएंगे, फ़िर भी
ख़्वाब देखने की हिकमतें की
तुम हमेशा से मेरा सबसे कीमती ख्वाब रहे और रहोगे भी
मैं उन लोगों में से तो बिल्कुल भी नहीं
जो मुकम्मल न होने पर अपना इश्क़ रुसवा कर दे
दुनिया जहां की सारी खुशियां सब सिफत मिले तुमको,
जो चाहो जिंदगी वो सब तुम्हारे कदमों में बिछाए 
मैं तुम्हारे हक़ में दुआएं तो नहीं छोड़ सकती
अपना तोड़ भी दु,तुम्हारा दिल नहीं तोड़ सकती
मैं तुम से मुंह नहीं मोड़ सकती
मेरे नज़दीक जब भी ये एहसास आएगा 
तुम्हे ज़रूरत है , यक़ीन मानो
मैं जबतक ज़िंदा हु,दुनिया से भिड़ने में नहीं लगेगा मुझे इक पल भी
मैने चाहा है तुम्हे, इस शर्त पर तो बिल्कुल नहीं , के बदले में तुम भी मिल जाओ मुझे 
मैं अपने सारे ख़्वाब समेट कर
तुम से दूर बहुत दूर चली जाऊंगी
इसलिए नहीं के तुम से दूर जाना ख्वाइश है मेरी
लेकिन,मै भी इंसान ही हु
फरिश्तों जैसी सिफत नहीं मुझ में
रोज़ बिखरने रोज़ संभलने में नुकसान बहुत है
फ़िर मेरी उम्मीदें भी बेवजह मुझे हल्कान किए जाती हैं 
और मैं,तुम्हे कभी कोई खराश दे सकू
इतनी हिम्मत नहीं मुझमें
मैं बस तुम्हे खुश देख भी खुश ही हु
मैं ऐसी ही हु....

©ashita pandey  बेबाक़ #sad_quotes  सायरी मोटिवेशन मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स