भक्ति - दोहे ********** कृष्ण कृष्ण मन भज सदा, भज मन प्रभु का नाम। सारी चिंता दूर हो , कर लो ये शुभ काम ।। राम चरण की दास हूँ , सेवा मेरा काम । राम दर्श की आस है, मुख पर प्रभु का नाम ।। राम मिले सब कुछ मिले, कर लो प्रभु को याद। प्रथम काम ये कर सदा , बाकी इसके बाद।। ©Uma Vaishnav #prabhati #morning