हिंदी हम सब की भाषा हैं, हिंदी हर मन की अभिलाषा है, सरल नियमों को समेटे, इतिहास और वर्तमान को जोड़े, संपूर्ण भारत की आशा हैं, अखंडता की परिभाषा हैं, हम सब की शान हैं हिंदी, हम सब की पहचान हिंदी, जिसमें माँ की ममता हैं, और पिता का अनुशासन हैं, वो हमारी भाषा हैं हिन्दी, बिंदी का भी महत्व हैं हिंदी। ©Priya Gour विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 😍 आज ही के दिन 2006से विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता हैं 💕 #10Jan #priyagour #विश्व_हिंदी_दिवस #हिंदी #हिंदी_दिवस #nojotowriters