Nojoto: Largest Storytelling Platform

उजाले अब जफा के नज़र आते ह बस मुझको वफ़ा का नाम लेन

उजाले अब जफा के नज़र आते ह बस मुझको 
वफ़ा का नाम लेने से डर लगता ह अब मुझको

खिलाये ह मेरे गुलशन में जो तूने जफा ऐ गुल
वही आतिश वही लम्हे जलाते ह सब मुझको

भरोसा ही तो टूटा ह अभी उम्मीद बाकि ह
यही उम्मीद मंजिल ह मिलायेगी जब मुझको

आना था मेरे दर पे इस बेकसी सूरज को 
तड़प कर टूटता हु तो मज़ा आता ह तब मुझको A
उजाले अब जफा के नज़र आते ह बस मुझको 
वफ़ा का नाम लेने से डर लगता ह अब मुझको

खिलाये ह मेरे गुलशन में जो तूने जफा ऐ गुल
वही आतिश वही लम्हे जलाते ह सब मुझको

भरोसा ही तो टूटा ह अभी उम्मीद बाकि ह
यही उम्मीद मंजिल ह मिलायेगी जब मुझको

आना था मेरे दर पे इस बेकसी सूरज को 
तड़प कर टूटता हु तो मज़ा आता ह तब मुझको A
amjadnigar1348

Amjad Nigar

Bronze Star
New Creator