Nojoto: Largest Storytelling Platform

पैसों से तलियां खरीद सकते हो पर शोर कहां से लाओगे?

पैसों से तलियां खरीद सकते हो पर शोर कहां से लाओगे? 
ख़ुशी की महफ़िल में ख़ुशी के लिए तरसते नज़र आओगे? 
खुद को कलाकार कहने वाले जिंदगी जीने की कला को ही भूल जाओगे? 
मिलाओगे कभी खुद से नजरें तो खुद ही ना पहचान पाओगे 
झूठी हस्ती की खातिर ज़मीर अपना जो बेच आओगे!
आसमान की चाह में ज़मीन की अहमियत और 
हद से काफी आगे निकल जाओगे

©Kajol Prem #mic
#eternalsearch🌗 
#stoppretence
पैसों से तलियां खरीद सकते हो पर शोर कहां से लाओगे? 
ख़ुशी की महफ़िल में ख़ुशी के लिए तरसते नज़र आओगे? 
खुद को कलाकार कहने वाले जिंदगी जीने की कला को ही भूल जाओगे? 
मिलाओगे कभी खुद से नजरें तो खुद ही ना पहचान पाओगे 
झूठी हस्ती की खातिर ज़मीर अपना जो बेच आओगे!
आसमान की चाह में ज़मीन की अहमियत और 
हद से काफी आगे निकल जाओगे

©Kajol Prem #mic
#eternalsearch🌗 
#stoppretence
kajolpanatu7859

Kajol Pushap

Bronze Star
New Creator