ये काली रात,मुझे चिढ़ाती है तुम्हारी याद से पास फिर आँसुओ के सैलाब से दूर कर जाती है... ये काली रात मुझे चिढ़ाती है.. ये रात मुझे तड़पाती है तेरे साथ होने न होने का अनजान एहसास कराती है... हल्की सी हँसी मोतियों से आंसू देकर तेरा जिक्र कराती है ये काली रात मुझे चिढ़ाती है.. #NojotoQuote ye kaali raat mujhe chidati hai.....