लोग कहते है तेरी याद में मैं सूख कर पत्ता हो गया हूँ बेहाल सा बस फिरता रहता हूँ लगता है अपना अस्तित्व भूल गया हूँ शायद खुद को संभाल सकूँ ये कोशिश भी कर लेता हूँ जज़्बात काबू जब न रहे मेरे तो बारिश में जा रो लेता हूँ हाँ ताकत को इस बारी मैंने अपनी कमज़ोरी बनते देखा है तेरा चेहरा देखके मूँदूं पलके ऐसा ख्वाब बुनते देखा है तेरा चेहरा देखके मूँदूं पलके ऐसा सपना बनते देखा है #WOD #yourlove #love #CTL #aashishvyas #hindi #hindikavita #kavita #shayari #kahani #pyar #nojotohindi #nojotowriter #hindiwriter #poet #hindipoet #kavi #hindikavi #vichar