ADEL अर्निका डाइल्यूशन चोट लगने के बाद होने वाले घावों के उपचार में बेहद उपयोगी है, जिससे जोड़ों में दर्द और मांसपेशियों में ऐंठन होती है। यह मुंह के छालों और मसूड़ों से खून आने के उपचार के लिए भी एक प्रभावी उपाय है। यह दर्द को कम करने और रक्तस्राव को रोकने में भी मदद करता है। प्राकृतिक जड़ी-बूटियाँ चोट लगने और गिरने से होने वाले दर्द को कम करने में मदद करती हैं। इसके उपयोग से कानों के कार्टिलेज में होने वाली भिनभिनाहट और दर्द से भी राहत मिल सकती है। ©VIIKAS KUMAR ADEL अर्निका डाइल्यूशन 30 ch