लोट आओ ना, कि अब हमसे सब्र नहीं होता । आखिर तुम हमसे बिछड़े ही क्यू थे , ये सवाल अब हमसे हल नहीं होता , आओ की, अब तुम खुद ही वजह बता दो हमसे दूर चले जाने की, गलती हमारी नहीं भी होगी तो भी हजार दफा माफी माग लेगे हम तुमसे , बस तुम इक बार उम्मीद तो जगाओ अपने लोट आने की । ©#Rahul #apart #लोट आओ