तेरे प्यार का मुझ पर चढ़ा, जाने ये कैसा पागलपन है, ना भूख लगती है ना प्यास, जाने ये कैसा दीवानापन है। हर घड़ी तसव्वुर में बस तेरी ही तस्वीर देखा करते हैं, अनजान है हम एक दूसरे से, जाने ये कैसा अपनापन है। #VKpoetry60 *पोस्ट को हाईलाइट करना ना भूलें। #vkpoetry #collabwithvkpoetry 🏵️ कैप्शन को ध्यानपूर्वक पढ़कर रचना करें 👇