जब बेटी को चोट लग जाती है तो उसे राजकुमारी सा महसूस होता है क्योंकि उसकी सहायता मां बाप भाई बहन करने वाले होते हैं... बिन बुलाए ही उसके आगे हाजिर हो जाते हैं बिना कहे सारे इंतजाम हो जाते हैं खाने पीने का ध्यान रखा जाता है नहीं खाने का मन हो तब भी बहला कर जबरदस्ती खिला दिया जाता है... वही जब एक बहू को चोट लग जाती है तो वो खुद को दूसरों पर बोझ महसूस करने लग जाती है अब दर्द कैसा है, भले ही पूछ लिया जाता है (🥺🥺🥺उसमें भी एक मतलब सा महसूस होता है कि घर का काम पड़ा है यह करना है वह करना है यह रह गया वो अधूरा है🥺🥺🥺) बिना कहे कोई चाय भी नहीं पूछता करते रहो चाय का भी इंतजार... और तो अब बस कहना ही क्या महसूस होने लगा है अब बहुत अपना कौन पराया कौन ????????? जानते हो ऐसा क्यों होता है वो पीहर है और ये ससुराल है वो मां बाप हैं ये सास ससुर हैं.... एक महसूस नहीं होने देते और एक महसूस कराते हैं कि हम लाचार हैं ,बोझ है, मोहताज हैं... ©Jyoti Jangra Mandavriya #Injury #PARENTS #inlaws #Care #Night