लड़का कहे कुछ भी बिना तेरे वो सब कुछ जान लेता है यूं ही नहीं सबकी वो बातें मान लेता है कभी मूँदे हुये आँखें अकेले लेट जाता है लगा ठुड्डी पे अपने हाँथ गुम-शुम बैठ जाता है ह्रदय भीतर क्या चलता है कहां कोई जान पाया है वो लड़का है बड़ा नाजुक कहाँ कोई मान पाया है कभी छोटी सी बातों पर वो सबसे रूठ जाता है लिए शोले हुए दिल से कभी वो खिलखिलाता है वो जिससे प्रेम करता है नहीं वो साथ है उसके अकेले में कहीं बैठे वो उसको गुनगुनाता है #yqbaba #yqdidi #yqhindi #लड़का #कठोर #अकेला #पुरुष माना कि स्त्री की जिंदगी में कठिनाइयां ज़्यादा होतीं हैं मगर पुरुष होना भी आसान नहीं होता.. दोनों समान तो नहीं हैं क्यों कि प्राकृति ने ही भेद किया है