Nojoto: Largest Storytelling Platform

रात की काली अंधेरे में, मे वो भटकता सितारा, जैसे ख

रात की काली अंधेरे में,
मे वो भटकता सितारा,
जैसे खोया हूं किसी अनजाने मे,
कहीं मिलता हिं नहीं कोई किनारा।।
प्यार कि उन बेनाम बस्तियों में,
छुपा हुआ तेरी जाजबातें सारा,
कहां गुम हुए इस भीड़ में हम सनम,
आज बस मे,तू ओर ये तन्हाई सहारा।।
चारो तरफ बस नकाब से है भरा,
चेहरे के पीछे कोई और चेहरा,
ढूंढ ने से भी अब कहां मिलेगा,
वो बेइंतहा सच्चा मोहब्बत हमारा।।
तेरे संग बिताए हर वो पल,
टूटे ख्वाब की तरह पडे है बिखरा,
अब तो हर दाबे भी झूठे हो गए,
जैसे रोशनी कहे वो मेरा अंधेरा।।
 आज तो वक्त ऐसा है कि ना वो रोशनी हमारी हो सकी और ना ही वो अंधेरा। #midnightthoughts #mixedfeelings #love #hate #brokenheart #रातकाअफ़साना #yqhindi #sad
रात की काली अंधेरे में,
मे वो भटकता सितारा,
जैसे खोया हूं किसी अनजाने मे,
कहीं मिलता हिं नहीं कोई किनारा।।
प्यार कि उन बेनाम बस्तियों में,
छुपा हुआ तेरी जाजबातें सारा,
कहां गुम हुए इस भीड़ में हम सनम,
आज बस मे,तू ओर ये तन्हाई सहारा।।
चारो तरफ बस नकाब से है भरा,
चेहरे के पीछे कोई और चेहरा,
ढूंढ ने से भी अब कहां मिलेगा,
वो बेइंतहा सच्चा मोहब्बत हमारा।।
तेरे संग बिताए हर वो पल,
टूटे ख्वाब की तरह पडे है बिखरा,
अब तो हर दाबे भी झूठे हो गए,
जैसे रोशनी कहे वो मेरा अंधेरा।।
 आज तो वक्त ऐसा है कि ना वो रोशनी हमारी हो सकी और ना ही वो अंधेरा। #midnightthoughts #mixedfeelings #love #hate #brokenheart #रातकाअफ़साना #yqhindi #sad
nissanss73129

Nissan SS7

New Creator