Nojoto: Largest Storytelling Platform

है नंदलाला नाम गोपाला कृष्णकन्हैया और माखन चोर जिन

है नंदलाला नाम गोपाला कृष्णकन्हैया और माखन चोर
जिनके लिए गोपियां करती वृंदावन में शोर
पुत्र यशोदा मैया के सिर पर है जिनके पंख मोर
सबके मन को भाते उनके बांसुरी के मधुर बोल
नटखट वो राज दुलारे-कृष्ण प्यारे रहते मथुरा में वो
उनकी सखी है भोली राधा, गोपियों को प्रिय हैं वो
मीरा है उनकी दीवानी, दिल में बस्ती राधा उनके
वो कहते हैं,  मीरा संग है उनके जीवन की रेखा
पर सारा जग जानता है उनको जिनकी राधा ही है प्रेमिका

©Anumanya Aditya #Janamashtmi2021 #story 

#DearKanha
है नंदलाला नाम गोपाला कृष्णकन्हैया और माखन चोर
जिनके लिए गोपियां करती वृंदावन में शोर
पुत्र यशोदा मैया के सिर पर है जिनके पंख मोर
सबके मन को भाते उनके बांसुरी के मधुर बोल
नटखट वो राज दुलारे-कृष्ण प्यारे रहते मथुरा में वो
उनकी सखी है भोली राधा, गोपियों को प्रिय हैं वो
मीरा है उनकी दीवानी, दिल में बस्ती राधा उनके
वो कहते हैं,  मीरा संग है उनके जीवन की रेखा
पर सारा जग जानता है उनको जिनकी राधा ही है प्रेमिका

©Anumanya Aditya #Janamashtmi2021 #story 

#DearKanha