मत पूछ सनम मैं किसमें लिपटा तेरी याद में लिपटा या तेरी आश में लिपटा या तेरे उन एहसास में लिपटा मत पूछ समन मैं किसमें लिपटा तेरे साथ जो पल पल गुजारे उन एहसासों में लिपटा तेरे होंटो पे मेरे नाम की जो ख़ुसी थी उसमें लिपटा मत पूछ सनम मैं किसमें लिपटा तेरे सांसो को भी महसूस करता तेरी आहट को भी मैं सुन लेता तेरी फोटो से लिपटा मत पूछ सनम मैं किसमें लिपटा।।।। #nojoto #yaadon