Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हे याद है एक बार तुम अपना रुमाल इधर उधर खोज रह

तुम्हे याद है एक बार तुम अपना रुमाल इधर उधर खोज रहे थे पर मिला नहीं था, 
मिलता भी कैसे वो मैंनें यूँहीं अपने पास छिपा लिया था तुम्हारी याद के लिये, 
क्या मैंनें ठीक किया?
तुम्हारे जाने के बाद एक वही तो है मेरे पास, बस कुछ मैला हो चुका है, पर ना तो मैं उसे साफ करना चाहती हूँ  
और ना ही तुम्हें लौटाना चाहती हूँ, क्योंकि आज भी तुम्हारी खुश्बू  बाकी है इसमे और अक्सर जब मैं तुम्हारी याद मैं रो देती हूँ ना तो यही है मेरे अश्क पोंछने के लिये,
एक यही तो याद बाकी है मेरे पास तुम्हारी। #nojoto #yaad #nojotohindi
तुम्हे याद है एक बार तुम अपना रुमाल इधर उधर खोज रहे थे पर मिला नहीं था, 
मिलता भी कैसे वो मैंनें यूँहीं अपने पास छिपा लिया था तुम्हारी याद के लिये, 
क्या मैंनें ठीक किया?
तुम्हारे जाने के बाद एक वही तो है मेरे पास, बस कुछ मैला हो चुका है, पर ना तो मैं उसे साफ करना चाहती हूँ  
और ना ही तुम्हें लौटाना चाहती हूँ, क्योंकि आज भी तुम्हारी खुश्बू  बाकी है इसमे और अक्सर जब मैं तुम्हारी याद मैं रो देती हूँ ना तो यही है मेरे अश्क पोंछने के लिये,
एक यही तो याद बाकी है मेरे पास तुम्हारी। #nojoto #yaad #nojotohindi