Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सूखी रोटी राजेश का व्यापार ठीक नहीं चल रहा

White सूखी रोटी 
राजेश का व्यापार ठीक नहीं चल रहा था। उसने देखा एक छोटी लड़की उसकी पत्नी को आवाज लगि रही है आंटी आपके पास सूखी रोटियां हैं,राजेश की पत्नी ने कहा 20 रू किलो। लड़की 15रू देकर रोटियां ले जाती है। लड़की प्रतिदिन आने लगती है ,राजेश मना करता है पैसे मत लो ,पत्नी ने कहा , सूखी रोटी अपनी बकरी या गाय के लिए ले जाती होगी ।एक दिन फिर लड़की रोटियां लेने आई तो राजेश ने सोचा देखते हैं ,सूखी रोटी का क्या करती है, राजेश पीछे-पीछे  घर गया तो देखा लड़की रोटी अपनी मां को दे रही है ,और वह उन्हें भिगोकर खा रहे हैं उसे बहुत दुख हुआ उसने दुकान से कुछ राशन खरीदा। वह आटा ,दाल ,चावल ,आलू, तेल ,चीनी लेकर लड़की के घर पहुंचा ।लड़की की मां ने उसे बहुत धन्यवाद दिया।राजेश को असीम शांति मिली, वह घर आ जाता है,धीरे-धीरे उसका व्यापार भी ठीक चलने लगा।ईश्वर ऐसे लोगों की जरूर सुनते हैं ।जो दूसरों की मदद करते हैं, राजेश अपनी पत्नी को जब यह सब बताता है  वह खुश होती है।

डा० प्रमोद शर्मा प्रेम नजीबाबाद बिजनौर

©Dr Parmod Sharma Prem
  #mountain #@ डा० प्रमोद शर्मा प्रेम नजीबाबाद बिजनौर

#mountain #@ डा० प्रमोद शर्मा प्रेम नजीबाबाद बिजनौर #विचार

144 Views