Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर सांस शिकायत करती है.. तू जी ले ना जी भर -भर के

हर सांस शिकायत करती है..
तू जी ले ना जी भर -भर के 
कच्चे धागे की ये डोरी
आखिर ...
कब तक साथ निभाएगी
एक दिन तो टूट ही जाएगी
जब सब कुछ छूट ही जाना है
हर नाता टूट ही जाना है
फिर मरने से पहले 
भला क्यूं मरना
हैं सांसे जब तक 
मुस्कुराते हुए
जीवन जीते जाना है...

©Sushma Rkumar साँसे...
#Happiness  #thought #sushmarkumar 

#letter
हर सांस शिकायत करती है..
तू जी ले ना जी भर -भर के 
कच्चे धागे की ये डोरी
आखिर ...
कब तक साथ निभाएगी
एक दिन तो टूट ही जाएगी
जब सब कुछ छूट ही जाना है
हर नाता टूट ही जाना है
फिर मरने से पहले 
भला क्यूं मरना
हैं सांसे जब तक 
मुस्कुराते हुए
जीवन जीते जाना है...

©Sushma Rkumar साँसे...
#Happiness  #thought #sushmarkumar 

#letter