Nojoto: Largest Storytelling Platform

green-leaves उड़ने को आसमान, चलने को पहाड़   देखने

green-leaves उड़ने को आसमान, चलने को पहाड़  
देखने को समुंदर,  रहने को अनगिनत स्टार  
दिल को सुकून, दिमाग में न कोई भार चाहिए।

आंखों को सुन्दरता, कानो को प्यारी सी आवाज 
मुख से तेरी तारीफ, नाक से तेरी महक
चेहरे को तेरा टच, हाथों में तेरा हाथ चाहिए।

जैसे बगीचे को फूल, आसमान को चांद 
धरती को जंगल, समंदर को पानी
पृथ्वी को ग्रैविटी, सोलर सिस्टम को सूरज चाहिए 

घरों में लोग, मंदिर में भगवान
मस्जिद में अल्लाह, चर्च में जीसस
लोगो में प्यार और प्यार में भरोसा चाहिए 

दुनिया का हर सुकून चाहिए 
बस इस तेज चलती जिंदगी में
मुझे ठहरने को तेरा साथ चाहिए

©Yui Akuma #GreenLeaves #Life #everything #Nojoto #Love
green-leaves उड़ने को आसमान, चलने को पहाड़  
देखने को समुंदर,  रहने को अनगिनत स्टार  
दिल को सुकून, दिमाग में न कोई भार चाहिए।

आंखों को सुन्दरता, कानो को प्यारी सी आवाज 
मुख से तेरी तारीफ, नाक से तेरी महक
चेहरे को तेरा टच, हाथों में तेरा हाथ चाहिए।

जैसे बगीचे को फूल, आसमान को चांद 
धरती को जंगल, समंदर को पानी
पृथ्वी को ग्रैविटी, सोलर सिस्टम को सूरज चाहिए 

घरों में लोग, मंदिर में भगवान
मस्जिद में अल्लाह, चर्च में जीसस
लोगो में प्यार और प्यार में भरोसा चाहिए 

दुनिया का हर सुकून चाहिए 
बस इस तेज चलती जिंदगी में
मुझे ठहरने को तेरा साथ चाहिए

©Yui Akuma #GreenLeaves #Life #everything #Nojoto #Love
shobhitsilmanash1718

Yui Akuma

New Creator
streak icon6