Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो पूछें हाल मेरा वो तो जुबां से कुछ ना कहना किसी

जो पूछें हाल मेरा वो
तो जुबां से कुछ ना कहना
किसी अँधेरी रात मे उड़ती जगमगाती जुगनू
को दिखा देना।

कहना कि दिल्लगी कर बैठे थे वो 
किसी अनजान राह की तितली से
भला कब वो एक फूल की बनकर रहती है।

जो फिर ना समझे तो दिखाना हारश्रिंगार के 
बीछे हुए धवल पुष्पों को
ये भी तो एक रात के बाद अपना आशियां 
छोड़ जाते है!!

©Punam 
  #युही