माँ की गोद कहां थी नशीब में खुद को अनाथ आश्रम में पाया है पता नहीं कैसा होता है? पिता का साया ये ख़ुदा तेरा ये कैसा न्याय मेरे हिस्से आया है "माँ की गोद में तो मैंने वो 'जन्नत' को पाया है" "मेरी हिफाज़त करने खुद मेरा ख़ुदा आया है" बड़े दिनों बाद एक बार फ़िर से लौट आए हैं हम। "आईए जुगलबंदी करें इस प्यारी सी छवि व वाक्यांश के साथ और बताएँ कि माँ की गोद आपके लिए क्या है" (हमारे पोस्ट को हाइलाइट्स कर्णान भूलें) "कॉलेब करने के बाद कमेंट बॉक्स में 'संपन्न'/'Done' लिखना न भूलें"