Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं वही हूँ, वही हूँ, वही हूँ ,वही........ तुम भले

मैं वही हूँ, वही हूँ, वही हूँ ,वही........
तुम भले यार बदले मैं ना बदला कभी 
दौर कोई भी आया नाही बिखरा कभी 
मैने जो भी कहा देख उस पर हूँ  टिका 
मार्ग बदला ना मैने ना किया कुछ जुदा 
काश तू जानता दिल के अहसास को..
जो हैं नित साथ चलते उन ख्यालात को 
दूर- होकर भी तुझसे ना जुदा यार हूँ....
बात -दिल की कहूँ  गर तो मैं आबाद हूँ 
प्रेम पाना हुआ यार कब को है सनम.....
देख -दुनियां की थ्योरी अब मैं  हैरान हूँ 
कोई -कल को मिला था किसी मोड़ पर 
कह रहा था बदलना ना कभी भी ओ तुम 
तुम हो जैसे रहो यार नित- वैसे ही सनम 
अजी तुममें देखा हैं जो वो मिला ना कहीं 
मेरा दिल जान कुर्बा यार तुझ पर है सभी 
बात -मैंने सुनी जो तो फिर हँसी गयी......
फिर सोचने मैं लगा यार ऐसा है क्या ???
सोचने जो चला तो छवि है मोहन दिखी....
इक वो ही तो हैं जिस पर नजर यह टिकी 
साथ -रहता हैं मेरे नित ही चले साथ वो....
अजी वो सांवरिया मेरा ,वो है कान्हा मेरा
जिसको अर्पण किया मैंने खुद को सनम

©ANOOP PANDEY
  #मैं_वही_हूँ_वही_हूँ
Sweety mehta  Shilpa yadav