खीचो ज़िन्दगी की डोर खीचो जब तक है ज़िन्दगी अपनी ज़िन्दगी की पतंग को कटने ना दो अपने लिए ना सही अपनों की खातिर जी लो ये ज़िन्दगी, कोई मलाल ना रह जाये हर पल ख़ुशी से जी लो, कोई कितना भी परेशान करे तुम्हे गिराना चाहे हराना चाहे, अड़िग रहो मुसीबतों मे भी गमों को पी लो, जैसे शिव ने जहर पिया था तुम भी संसार के तुच्छ प्राणियों की बुद्धि को सही करने की खातिर अपना अस्त्र यानि कलम को अच्छी तरह पकड़ लो और अपने लेखन के तीरो से सब का मुख बंद कर दो, समाज मे क्रांति लाओ कुछ ख़ास कर के हीं जाओ इस संसार से, चापलूसों से बच के रहो, कोई आप की पतंग ना कटे, डोर सम्भालो अपने लिए और अपनों के लिए जी लो जिंदगी का कड़वा जहर पी लो!!! ©POOJA UDESHI #Jindagi #jindagisejudi #ज़िन्दगी जी लो #changetheworld