Nojoto: Largest Storytelling Platform

सोज़े रंग दिल में आँखों में जो हैं शुमार ये नहीं मि

सोज़े रंग दिल में आँखों में जो हैं शुमार ये
नहीं मिलते किसी दुकान पर ये बाज़ार में
देखा है कहीं पेशानी का शफ़्फाक़ ये केसर
चेहरे की लाली रुख़सार का गुलाबी सा असर
बिकता है कहीं नूरे नज़र चाँदनी का वर्क़
आँखों का नीला रंग फ़लक सा मुख़्तसर
दिल की धड़कने हरी-धानी सुख़नवर
बैगनी सी हया सुर्ख़ चाहतें ये मुनव्वर
सुनहली सी हँसी रंग देती है सबको यों फिसलकर
सूरजमुखी सी हथेली पे धूप एक उमर
ज़िन्दगी के रंग कहाँ से लाओगे ख़रीदकर

 #toyou #yqfestivity #yqlove #yqcolours #yqbrightness #yqfaces #yqlife
सोज़े रंग दिल में आँखों में जो हैं शुमार ये
नहीं मिलते किसी दुकान पर ये बाज़ार में
देखा है कहीं पेशानी का शफ़्फाक़ ये केसर
चेहरे की लाली रुख़सार का गुलाबी सा असर
बिकता है कहीं नूरे नज़र चाँदनी का वर्क़
आँखों का नीला रंग फ़लक सा मुख़्तसर
दिल की धड़कने हरी-धानी सुख़नवर
बैगनी सी हया सुर्ख़ चाहतें ये मुनव्वर
सुनहली सी हँसी रंग देती है सबको यों फिसलकर
सूरजमुखी सी हथेली पे धूप एक उमर
ज़िन्दगी के रंग कहाँ से लाओगे ख़रीदकर

 #toyou #yqfestivity #yqlove #yqcolours #yqbrightness #yqfaces #yqlife