Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम कभी ये जान ही नहीं पाते कि कौन अंजान शख्स हमें

हम कभी ये जान ही नहीं पाते कि
कौन अंजान शख्स हमें वो खुशियां दे देता हैं
जो अपने भी कई बार दे नहीं पाते।

और न जाने कब वो हमारे दिल का 
वो दरवाज़ा खोल देता हैं
जिसे हम हमेशा बंद रखना चाहते हैं।

और जब वो दरवाज़ा खुलता हैं
तब उस वक्त एक खुशनुमा एहसास
हमारे मन घर करना शुरू करता हैं
और उस वक्त भूल जाते हैं हम
हमारे दुःख सदैव के लिए उस शख़्स की खातिर।

©Buddywrites
  #sparsh #love #life #new #bond #smile #liveagain #nojohindi #Nojoto