Nojoto: Largest Storytelling Platform

White यहीं कुछ दूर पर सैर को आया था तुम चाहो तो अ

White यहीं कुछ दूर पर सैर को आया था 
तुम चाहो तो अपने शहर की एक शाम दिखा दो मुझे 
मैंने काफी दिन से मिलने का इंतजार किया है
तुम चाहो तो सूट सलवार में अपनी एक मुस्कान दिखा दो मुझे
कहते हैं लोग मैं सर से पांव तुम्हारी छवि हो चुका हूं 
तुम चाहो तो अपने आंखों से काजल लगा दो मुझे 
देर बहुत हो गई है , वापस लौटना भी है
तुम चाहो तो अपने जुल्फ़ों में समेट लो मुझे
एक कविता सा हूं मैं 
उसमें तुम्हारा भी ज़िक्र है
लेख हूं मैं 
चरित्र तुम्हारा ही है
तुम चाहो तो अपने किताबों में छुपा लो मुझे ।।
-शताक्षी

©Shatakshi Mishra #love_shayari  लव शायरियां लव लव शायरियां लव कोट्स लव शायरी हिंदी में
White यहीं कुछ दूर पर सैर को आया था 
तुम चाहो तो अपने शहर की एक शाम दिखा दो मुझे 
मैंने काफी दिन से मिलने का इंतजार किया है
तुम चाहो तो सूट सलवार में अपनी एक मुस्कान दिखा दो मुझे
कहते हैं लोग मैं सर से पांव तुम्हारी छवि हो चुका हूं 
तुम चाहो तो अपने आंखों से काजल लगा दो मुझे 
देर बहुत हो गई है , वापस लौटना भी है
तुम चाहो तो अपने जुल्फ़ों में समेट लो मुझे
एक कविता सा हूं मैं 
उसमें तुम्हारा भी ज़िक्र है
लेख हूं मैं 
चरित्र तुम्हारा ही है
तुम चाहो तो अपने किताबों में छुपा लो मुझे ।।
-शताक्षी

©Shatakshi Mishra #love_shayari  लव शायरियां लव लव शायरियां लव कोट्स लव शायरी हिंदी में