आप के आज भी हर एक के दिल में बसी हैं आपकी गजल का हर एक यहा दिवाना हैं आपकी आवाजसे तो कितने दिल घायल हुवे हैं आपके गीत आज भी हर एक होठोपे सजते हैं आपकी गजल से आज भी कितने दिल रोते हैं 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 महान ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह (8 फरवरी 1941 - 10 अक्टूबर 2011) की आज पुण्यतिथि है। आज भी उनकी ग़ज़ल गायकी का जादू हर दिल पर चढ़ कर बोलता है। उनकी गायकी का अंदाज़ एक दम निराला है। उन्होंने मरती हुई ग़ज़ल गायकी को ज़िंदा किया और उसे महफ़िलों से निकालकर आम लोगों के बीच ले आए। नमन है ऐसे महान कलाकार को। #जगजीतसिंह #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi