देके झख़्म कुछ अपने ही मरहम लगाने की बात करते हैं कुछ शख्सियत हमारी जिंदगी में भी ऐसी शामिल होती हैं बातें अक्सर हमारी करके हमारी परवाह की बात करते हैं पर रह गुजर फिर भी औरों की फिक्र हज़ार बार करते हैं कुछ लोग कहके अपना दिल से फरेब भी कईबार करते है हम उन्हें पहचान कर भी उनके नेक दिल बनने का इन्तज़ार करते है हम उन्ही लोगो को अपना सच्चा हमसफ़र समझते हैं जो झूठ के पर्दे में लेके खंजर हमारे लिए ही खड़े रहते है करके नाटक अपनेपन का अंदर से अपने जहर उगलते हैं ऐसे फरेबी लोग जिंदगी में रह दिल से खिलवाड़ करते हैं #juthelog#fareb#dhokha#juthiinsaniyt#rishtosekhilwad#jehar#dard#sadeness #Dullness