Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं कुछ दिन से पंजाब के एक शहर जलंधर मैं था, वहा प

मैं कुछ दिन से पंजाब के एक शहर जलंधर मैं था, वहा पे मैं एक ढाबे पे रैगुलर खाना खाने जाता था और वो खाना बहुत अच्छा होता था और वो खाना एक 
औरत बनाती थी जो खाना बहोत अच्छा बनाती थी और खाने के बाद वो खाने की
मार्केटिंग भी बहोत ही अच्छा करती थी 
उनका मार्केटिंग कुछ इस तरह से था कि
वो कस्टमर के बिना कहे खाने के थाली के 
ऊपर 10 से 5 रूपया छोड़ देती थी,
जिससे कस्टमर खुश हो जाते थे,
और कुछ ऐसा ही मार्केटिग आपको 
भारत मैं बहोत सी जगहों पर मिलेगा।।
🙏

©Ritik
  #maotivational