मुरली-मनोहर बाल गोपाल आज घर-घर आएँगे नंदलाल झूमेंगे नाचेंगे गाएँगे गीत मल्हार बाजेंगें ढोल नगाड़े और खड़ताल पखारेंगे सजायेंगे सब तोरण द्वार हर बाला राधा आज कान्हा हर बाल। शुभदिन भादो कृष्णपक्ष अष्टमी का चुनाव श्री हरि अवतरित हो करेंगे दुष्टों का सर्वनाश ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1029 #collabwithकोराकाग़ज़ 💐💐 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ! 💐💐 ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।