Nojoto: Largest Storytelling Platform

बचपन और लोरी मै गाती हूं लोरी तू सो जा मेरे लाला

बचपन और लोरी  मै गाती हूं लोरी तू सो जा मेरे लाला
देखो चंदा में आज कितना उजियाला

तारे भी निकले वो छुप छुप कर  निकले
तुझे देख मेरे लाल ये चांद भी मुरझाया
नींदों में आयेंगी पारियों की रानी
सुनाएगी तुमको वो प्यारी कहानी
चाहोगी जो तुम वो लेकर ही आएगी
अपनों का प्यार तुझे देकर भी जाएगी

मै गाती हूं लोरी तू सो जा मेरे लाला
देखो चंदा में आज कितना उजियाला
तारों में बिंदिया चंदा सितारा
चंचल हवाओं में बहती ये धारा 
मखमल की चादर, है फूलों का झूला
सपनों की दुनिया में खोया मेरा लाला

मै गाती है लोरी तू सो जा मेरे लाला
देखो चंदा में आज कितना उजियाला

©Sneha Yadav #BachpanAurLori
बचपन और लोरी  मै गाती हूं लोरी तू सो जा मेरे लाला
देखो चंदा में आज कितना उजियाला

तारे भी निकले वो छुप छुप कर  निकले
तुझे देख मेरे लाल ये चांद भी मुरझाया
नींदों में आयेंगी पारियों की रानी
सुनाएगी तुमको वो प्यारी कहानी
चाहोगी जो तुम वो लेकर ही आएगी
अपनों का प्यार तुझे देकर भी जाएगी

मै गाती हूं लोरी तू सो जा मेरे लाला
देखो चंदा में आज कितना उजियाला
तारों में बिंदिया चंदा सितारा
चंचल हवाओं में बहती ये धारा 
मखमल की चादर, है फूलों का झूला
सपनों की दुनिया में खोया मेरा लाला

मै गाती है लोरी तू सो जा मेरे लाला
देखो चंदा में आज कितना उजियाला

©Sneha Yadav #BachpanAurLori