जिंदगी के संघर्षों में मुस्कुराना सीखाने वाले मेरे पिता मेरी जिंदगी के हर उतार चढ़ाव में सामंजस्य बनाकर चलना सिखाया, इस सफर के हर राह पर हर मोड़ पर सही गलत को समझना सिखाया , धर्म कर्म और पर पीड़ा को अपने हृदय लगाना सिखाया #अतिथि_देवौ_भवः की भावना हमारे अंतर्मन में जगाया जिंदगी में बाधाएं आये चाहे हजारों अपने पथ पर चलते रहना सिखाया दीपमाला पाण्डेय (दीप) #फादर्स_डे