Nojoto: Largest Storytelling Platform

Shah Rukh Khan अल्फाज़ ही नहीं मेरे दोस्त मेरे पास

Shah Rukh Khan अल्फाज़ ही नहीं मेरे दोस्त मेरे पास तेरे लिए,               
ज़िन्दगी को जीने का सलीका दिया है तेरी बातों ने ! 
तेरी हरकतों को पढ़ते-२ हँसी तो आती थी,         
  पर उन सारी हरकतों में हकीकत ही हकीकत थी  !     
तेरे खिलाफ़ बोलने वालों पर अचानक ही गुस्सा करना,  
तेरे हर खबर को अखबार से अलग कर बस्ते में छुपाना,   
   तेरे नकारात्मक किरदार वाले फिल्म को बीच में ही छोड़ना, 
बस तेरे से एक दिल का रिश्ता ही बन-सा गया था !  
आज भी तू दिल के उसी कोने में है, जहाँ था,        
पर क्या करूँ वक्त ने एक अजीब फ़ासले बना दिए हैं । 
तेरे नखरे पर तालीयों की बौछारें लगा देना तो चाहता हूँ, 
      पर देख न तेरे 'रईस' के बाद मैनें फिल्न ही कोई नहीं देखे हैं । HBD : SHAHRUKH 
#Srk #Nojoto #NojotoHindi
Shah Rukh Khan अल्फाज़ ही नहीं मेरे दोस्त मेरे पास तेरे लिए,               
ज़िन्दगी को जीने का सलीका दिया है तेरी बातों ने ! 
तेरी हरकतों को पढ़ते-२ हँसी तो आती थी,         
  पर उन सारी हरकतों में हकीकत ही हकीकत थी  !     
तेरे खिलाफ़ बोलने वालों पर अचानक ही गुस्सा करना,  
तेरे हर खबर को अखबार से अलग कर बस्ते में छुपाना,   
   तेरे नकारात्मक किरदार वाले फिल्म को बीच में ही छोड़ना, 
बस तेरे से एक दिल का रिश्ता ही बन-सा गया था !  
आज भी तू दिल के उसी कोने में है, जहाँ था,        
पर क्या करूँ वक्त ने एक अजीब फ़ासले बना दिए हैं । 
तेरे नखरे पर तालीयों की बौछारें लगा देना तो चाहता हूँ, 
      पर देख न तेरे 'रईस' के बाद मैनें फिल्न ही कोई नहीं देखे हैं । HBD : SHAHRUKH 
#Srk #Nojoto #NojotoHindi